नमस्कार मित्रों मैं आशा करता हूं कि आप को ईमित्र के बारे में बताने की मुझे कोई आवश्यकता नहीं है जो कि वर्तमान में आपको ई-मित्र हर जगह नजर आता है हर गांव हर ढाणी मैं आपको एक या दो ईमित्र मिल जाते हैं तो आपने सोचा होगा कि ईमित्र किस प्रकार से चालू किया जा सकता है ईमित्र की आईडी किसके द्वारा ली जा सकती अगर आप राजस्थान में ईमित्र डालना चाहते हो तो आपके लिए है यह पोस्ट मैंने लिखा है
दोस्तों वर्तमान में यदि आप कोई ईमित्र आईडी लेनी है तो आप पहले तो सचेत हो जाइए क्योंकि वर्तमान में कई ईमित्र एजेंट बैठे हैं जो आपसे फ्री में पैसे ले लेंगे जबकि ई मित्र आईडी का खर्च उतना नहीं होता जितना वह आपसे वसूल लेंगे दोस्तों इस इंटरनेट के जमाने में आप पीछे नहीं रहे आपको ई मित्र खोलना है यदि तो आप ईमित्र राजस्थान की ऑफिशल वेबसाइट एक बार जरूर देखें दोस्तो आप ही ईमित्र की आईडी अपने निकटतम एलएसपी या फिर आप वेबसाइट से डायरेक्ट कांटेक्ट कर कर ले सकते हैं ।
ईमित्र की अल्ग अल्ग कम्पनिया अलग अलग चार्ज करती है जो 500 रुपया से 3000 तक हो सकती है ।
ईमित्र कैसे ले How to Get Emitra kioSk id
दोस्तों वर्तमान में यदि आप कोई ईमित्र आईडी लेनी है तो आप पहले तो सचेत हो जाइए क्योंकि वर्तमान में कई ईमित्र एजेंट बैठे हैं जो आपसे फ्री में पैसे ले लेंगे जबकि ई मित्र आईडी का खर्च उतना नहीं होता जितना वह आपसे वसूल लेंगे दोस्तों इस इंटरनेट के जमाने में आप पीछे नहीं रहे आपको ई मित्र खोलना है यदि तो आप ईमित्र राजस्थान की ऑफिशल वेबसाइट एक बार जरूर देखें दोस्तो आप ही ईमित्र की आईडी अपने निकटतम एलएसपी या फिर आप वेबसाइट से डायरेक्ट कांटेक्ट कर कर ले सकते हैं ।
ईमित्र की अल्ग अल्ग कम्पनिया अलग अलग चार्ज करती है जो 500 रुपया से 3000 तक हो सकती है ।
ईमित्र आईं.डी लेने हेतु योग्यता Qualification to Get emitra id
ई-मित्र लेने हेतु आवश्यक योग्यताएं निम्न प्रकार से है
1. आवेदक दसवीं कक्षा पास होना चाहिए
2. कंप्यूटर साक्षर होना चाहिए
3. उस राज्य का निवासी होना चाहिए
ईमित्र आईं.डी लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज Documents to Apply for Emitra id
1. आपकी बैंक की डायरी
2. आधार कार्ड
3. पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र या आवेदन की रसीद
4. नवीनतम खींची गई तस्वीर
5. राशन कार्ड
6. दसवीं की अंक तालिका
7. कंप्यूटर साक्षरता से संबंधित प्रमाण पत्र
8. पैन कार्ड
9. दुकान की लोकेशन
8. पैन कार्ड
9. दुकान की लोकेशन
ईमित्र आईं.डी लेने हेतु सर्वश्रेष्ठ कंपनिया Best 10 Emitra id provider companies
तो दोस्तो वैसे आप राजस्थान या अन्य राज्य में ईमित्र लेने हेतु आप ईमित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके सरकार से रजिस्टर्ड कंपनियो के नंबर वेबसाइट का पता पा सकते है पर मित्रो top ईमित्र id देने वाली कम्पनी की जानकारियां नीचे दी है
1. M/s AKSH OPTIFIBRE LTD
यह भी राजस्थान में ई-मित्र आईडी देने के लिए एक अच्छी कंपनी है अगर आप से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो उसका विवरण नीचे मैंने दिया है यह राजस्थान के 33 जिलों में ई-मित्र आईडी देती है
मोबाइल 9351855155
0141-2716302
0141-2716303
0141-2716304
ईमेल aksh.rajasthan@gmail.com
Aksh की वेबसाइट
2. CMS कंप्यूटर्स लिमिटिड
सभी प्रकार की आईडी देने में सीएमएस कंपनी का नाम सबसे ऊपर है इस कंपनी से आप कांटेक्ट करके यह मित्र आईडी राजस्थान के 33 जिलों के लिए ले सकते हैं
Cms की official website
Contact
9167659869
9314549757
9316690314
9571690314
9309202971
3. Kiyossk
ई मित्र आईडी प्रदान करने में एवं आपसे एक अच्छा संबंध बनाए रखने में यह एक महत्वपूर्ण कंपनी है और यह कई प्रकार की सुविधाएं और भी देती है तो दोस्तों इस कंपनी से आप कांटेक्ट कर सकते हैं
मोबाइल 0141-4700639
9116630672
9116630673
ईमेल newemitra@kyossk.com
4. M/s Achariya Technologies
यह कंपनी राजस्थान के 33 जिलों में ई-मित्र आईडी देने में सक्रिय है
Contact details 9991777717
9587887702
0141-3157742
ईमेल
abhichal.services@outlook.com
abhichalservices@rediffmail.com
5. Gujarat infotech
यह कंपनी राजस्थान में कोटा राजसमंद सिरोही और जयपुर में ई मित्र आईडी देने का कार्य करती है
Contact 079-27452276
079-27485109
ईमेल। emitra@gujaratinfotech.com
info@gujaratinfotech.com
ईमित्र की दुकान खोलने में कितना खर्च आयेगा
दोस्तों ई-मित्र की दुकान को पूर्ण रूप से प्रारंभ करने में जो खर्च आता है वह मैं नीचे बता रहा हूं
1. कंप्यूटर या लैपटॉप 20000 तक
2. रंगीन प्रिंटर। 11500
3. ब्लैक प्रिंटर यदि आवश्यक हो तो 12000
4. फिंगर प्रिंट मशीन। 2500 रुपए
5. कंप्यूटर टेबल 2500 रुपया