IRC in computer full form and details in Hindi

इंटरनेट पर दूसरों से संचार करने के लिए सर्वाधिक तीव्र रास्ता चैटिंग का है।
बहुत सारे विषय यह ग्रुप को चैनल कहां जाता है आप इनकी सहायता से दुनिया में बहुत से लोगों से चैट कर सकते हैं l जब आप किसी चैनल में घुसते हैं तो आप ही देख सकते हैं कि कौन क्या क्या टाइप कर रहा है। अब चाहे तो व्यक्तिगत वार्तालाप भी कर सकते हैं और समूह में भी कर सकते हैं

Irc full form and details

आईआरसी का पूरा नाम इंटरनेट रिले चैट है यह इंटरनेट के द्वारा संचार करने में उपयोग किया जाता है जिसका मुख्य था वार्तालाप के लिए काम आने वाली वस्तु कहा जा सकता है। IRC एक इंटरनेट एप्लीकेशन है। इसे फिनलैंड में जाका आईरीनैन द्वारा विकसित किया गया। आईआरसी का उपयोग करने के के दौरान आपको अपने पासवर्ड और बैंक के खाते संबंधी जानकारी को शेयर नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके अकाउंट के साथ-साथ हैकिंग का खतरा रहता है।

How to work on IRC


जब भी आप किसी के साथ चैट करना चाहो । आपको आईआरसी सॉफ्टवेयर को चालू करना होगा और उसके बाद में आपको आए आरसी सर्वर पर लॉग इन करना होगा उसके बाद आप चाहो तो किसी चैनल में बात कर सकते हो या आप सेपरेट बात कर सकते हो।
Kvs Googler

extremely love Blogging and create vlogs on Tech Articles

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post